बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, महाकुंभ में साधु-संतों ने जाहिर की गहरी नाराजगी
Mamta kulkarni news: ममता कुलकर्णी हाल ही में लोगों के बाच काफी चर्चा में हैं, क्योंकि वो महामंडलेश्वर बन गई हैं. हालांकि, एक समय था जब फिल्मी दुनिया में वो एक बड़ा नाम थीं. हालांकि, कई मामलों की वजह से वो भारत छोड़ चुकी थीं, लेकिन पिछले साल ही उन्होंने लगभग 25 साल के बाद वापसी की है. महामंडलेश्वर बनने के बाद एक्ट्रेस को लेकर लोगों के बीच चर्चा ज्यादा होने लगी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर महाकुंभ में साधु-संतों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. धर्माचार्यों ने किन्नर अखाड़े पर महाकुंभ में धार्मिक परंपराओं का मजाक बनाने का आरोप लगाया है. महिला अखाड़े की किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है.
किन्नर अखाड़े में ममता कुलकर्णी को गोपनीय तरीके से अचानक महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर महाकुंभ में विवाद खड़ा हो गया है. महाकुंभ में धर्मगुरुओं ने इस पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि धर्म-परंपरा की अनदेखी की गई है. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि ममता कुलकर्णी पर गंभीर आरोप लगे हैं. बिना इसकी जांच किए और परंपरा का पालन किए बिना महामंडलेश्वर जैसे पद पर उन्हें बैठा देना सनातन धर्म का मजाक है.
उन्होंने किन्नर के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगाया है कि वह सनातनधर्म को ठेस पहुंचा रहे हैं. ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाने पर किन्नर समाज में भी गहरी नाराजगी है. महिला अखाड़े की किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है. हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अखाड़ा तो किन्नर समाज के लिए बना था. ऐसे में गैर किन्नर कैसे उस अखाड़े से किन्नर महामंडलेश्वर बन सकती हैं.
उन्होंने आगे कहा कि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को यह बताना होगा कि क्या ममता कुलकर्णी भी किन्नर हैं. यह भी जवाब देना होगा कि ममता का पूर्ण मुंडन कराए बिना कैसे उनका पिंडदान स्वीकार्य है. किन्नर अखाड़े के इस फैसले से सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं और वह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगी.