हल्द्वानी: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हल्द्वानी में भाजपा की तिरंगा शौर्य यात्रा, सीएम धामी ने कही ये बात

Haldwani News:हल्द्वानी में शनिवार सुबह भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाते हुए भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। सुबह 8:15 बजे शुरू हुई इस यात्रा का नेतृत्व खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उनके साथ स्थानीय सांसद अजय भट्ट, नैनीताल के भाजपा विधायकगण और जिला कमेटी के सदस्य शामिल रहे। हजारों की संख्या में जुटे लोगों के साथ तिरंगा लहराते हुए यात्रा ने राष्ट्र की एकता और सैन्य शौर्य का संदेश दिया।

यात्रा के समापन पर शहीद स्मारक स्थल पर सभा का आयोजन हुआ। वहां सीएम धामी ने भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करते हुए कहा, “आज भारत बदल चुका है। आतंकिस्तान को धूल चटाने की ताकत सिर्फ भारत के पास है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का आधार बताया।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि भारत आज सभी धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों के साथ एकजुट है और यह एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों और छात्रों से मुलाकात की, उनसे हाथ मिलाया और उन्हें बधाई दी। इस आयोजन ने न केवल राष्ट्रप्रेम को जागृत किया बल्कि समाज में एकता और गर्व की भावना को भी सुदृढ़ किया।