हल्द्वानी: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हल्द्वानी में भाजपा की तिरंगा शौर्य यात्रा, सीएम धामी ने कही ये बात

खबर शेयर करें

Haldwani News:हल्द्वानी में शनिवार सुबह भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाते हुए भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली। सुबह 8:15 बजे शुरू हुई इस यात्रा का नेतृत्व खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उनके साथ स्थानीय सांसद अजय भट्ट, नैनीताल के भाजपा विधायकगण और जिला कमेटी के सदस्य शामिल रहे। हजारों की संख्या में जुटे लोगों के साथ तिरंगा लहराते हुए यात्रा ने राष्ट्र की एकता और सैन्य शौर्य का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- चौकी प्रभारी एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, पांच लाख की थी डिमांड

यात्रा के समापन पर शहीद स्मारक स्थल पर सभा का आयोजन हुआ। वहां सीएम धामी ने भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को नमन करते हुए कहा, “आज भारत बदल चुका है। आतंकिस्तान को धूल चटाने की ताकत सिर्फ भारत के पास है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का आधार बताया।

Ad

सीएम धामी ने यह भी कहा कि भारत आज सभी धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों के साथ एकजुट है और यह एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: मियांवाला में मिली सोमेश्वर की लापता हुई महिला, खेत में घास लेने का बनाया था बहाना

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने पूर्व सैनिकों और छात्रों से मुलाकात की, उनसे हाथ मिलाया और उन्हें बधाई दी। इस आयोजन ने न केवल राष्ट्रप्रेम को जागृत किया बल्कि समाज में एकता और गर्व की भावना को भी सुदृढ़ किया।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।