रामनगर: तुमड़िया डैम में नौका विहार शुरू करने को लेकर कुमाऊं कमिश्नर से मिले भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल

खबर शेयर करें

रामनगर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत से मुलाकात कर तुमड़िया डैम, मालधन में नौका विहार शुरू करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर इस डैम को पर्यटन के लिए खोला जाता है, तो क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और सरकार को भी अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी।

स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

तुमड़िया डैम सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है और इसकी परिधि लगभग 10 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है। इस क्षेत्र में करीब 35 हजार की आबादी निवास करती है, जिनमें से 95% लोग अनुसूचित जाति वर्ग के हैं। क्षेत्र में रोजगार के सीमित साधन होने के कारण स्थानीय लोग पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की मांग कर रहे हैं।

Ad

प्रवासी पक्षियों के संरक्षण पर भी जोर

प्रदेश मंत्री ने बताया कि इस डैम में बड़ी संख्या में विदेशी प्रवासी पक्षी आते हैं, लेकिन शिकारियों द्वारा इनका शिकार किया जाना एक गंभीर समस्या बनी हुई है। नौका विहार जैसी गतिविधियां शुरू होने से यहां निगरानी बढ़ेगी और पक्षियों के संरक्षण में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: न दुल्हा आया न बाराती, शादी के जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन

चोपड़ा गांव में स्कूल के लिए की मांग

इसके अलावा, प्रदेश मंत्री ने नवगठित राजस्व ग्राम चोपड़ा के ग्रामीणों के साथ मिलकर जूनियर हाईस्कूल में अतिरिक्त दो कक्ष और एक शौचालय निर्माण की मांग की। वर्तमान में स्कूल में सिर्फ एक कक्षा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करने की अपील की है। प्रदेश मंत्री ने दोनों मांगों पर जल्द निर्णय लेने की अपील की है ताकि क्षेत्र का विकास हो सके और स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।