हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में मनाई गाँधी व शास्त्री की जयंती
Haldwani News: आज विद्यालय में गाँधी व शास्त्री जयंती बड़े धूमधाम से मनायी गयी। सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक आरएस पोखरिया जी द्वारा गाँधी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी। प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल के द्वारा झण्डा रोहण किया गया व विद्यार्थियों को गाँधी जी के आदर्शों पर चलते हुए स्वच्छता व देश-प्रेम की अलख जगाए रखने का संदेश दिया गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। विद्यार्थियों द्वारा गाँधी व शास्त्री जी पर आधारित लघु नाटिका, कुमाऊँनी रंगा-रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। अन्त में बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम प्रभारी तनुजा नेगी, ज्योति पाण्डे, तनुजा कुमारी, सुधा सिंह आदि मौजूद रहे।