BIG NEWS: इस दिन आएगा CBSE 10वीं 12वीं का रिजल्ट, टॉपरों की लिस्ट नहीं होगी जारी

खबर शेयर करें

CBSE Board 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री क्लास का रिजल्ट 20 मई के बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स वेबसाइट, एसएमएस एवं डिजिलॉकर की वेबसाइट एवं ऐप के माध्यम से नतीजे चेक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे ओबीसी जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप, गजराज के पक्ष में मांगे वोट

स्टूडेंट्स को बता दें कि सीबीएसई इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा। इससे पहले पिछले वर्ष भी बोर्ड की ओर से टॉपर्स के नामों को साझा नहीं किया गया था। ऐसे बोर्ड की ओर से छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प

इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक संपन्न करवाई गई थीं। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 39 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिनको अब अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।