बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान

खबर शेयर करें

Bihar Lockdown News: इस समय की सबसे बड़ी खबर बिहार से सामने रही है। कोरोना के महाप्रकोप को देखते हुए बिहार में नीतीश सरकार ने 15 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। बिहार सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि 15 मई तक प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः बनभूलपुरा हिंसा के 22 आरोपियों को मिली जमानत, पिछले साल फरवरी में हुई थी हिंसा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसकी विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।

Ad

इस मामले में मंगलवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आपदा प्रबंधन समू‍ह की बैठक करेंगे। बैठक में लॉकडाउन को लेकर विस्‍तृत गाइडलाइन तैयार की जाएगी। शाम तक गाइडलाइन जारी कर दिए जाने की संभावना है। जिसके बाद यह पता चल सकेगा कि पूर्ण लॉकडाउन में किन सेवाओं को छूट मिलेगी और कौन सी सेवाएं पूर्णतरू बंद कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः ऋषभ पंत की बहन की शादी में धौनी पहुंचे, कोहली, रोहित समेत कई स्टार होंगे शामिल

गौरतलब है कि बिहार में हर दिन 13 से 15 हजार तक नए मरीज मिल रहे हैं। स्थिति की समीक्षा के बाद सरकार 15 मई से आगे के लिए फैसला लेगी। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोविड की स्थिति पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उच्चस्तरीय बैठक की थी। सीएम ने निर्देश दिया कि प्रशासन और पुलिस कोविड नियमों का पालन कराये। उच्चस्तरीय बैठक के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं शहर का जायजा लिया।चिकित्सकों के समूह द्वारा 15 दिनों के लॉकडाउन लगाने की राय दी थी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।