उत्तराखंड: धामी सरकार का बड़ा फैसला, पेपर लीक प्रकरण में CBI की एंट्री

खबर शेयर करें

देहरादून। 21 सितंबर को आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया था। परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठाते हुए युवाओं ने परेड ग्राउंड के पास धरना शुरू किया, जो कई दिनों तक जारी रहा।

युवाओं की मांग थी कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए और परीक्षा को रद्द किया जाए। सरकार के साथ कई दौर की वार्ता के बावजूद शुरुआती दिनों में कोई समाधान नहीं निकल पाया था। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एकल जांच आयोग का गठन किया गया।

हालात तब बदले जब 29 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं धरनास्थल पहुंचे और युवाओं के बीच से ही सीबीआई जांच की संस्तुति की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के बाद युवाओं में संतोष का माहौल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हल्दूपोखरा में लगा शिविर, आमजन की समस्याओं का हुआ समाधान

अब इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही जल्द ही सीबीआई इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करेगी।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को सीबीआई की एक टीम राज्य पुलिस की एसआईटी टीम से मुलाकात करेगी। अब तक की जांच में सामने आए तथ्यों, साक्ष्यों और गवाहों के नाम सीबीआई को सौंपे जाएंगे, ताकि जांच की दिशा और गहराई दोनों सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः शहीदों को नमन, विकास को समर्पण, सीएम धामी ने रिखणीखाल में 11 योजनाओं का किया शुभारंभ

एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने भी सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शासन की सिफारिश पर केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है और अब जांच एजेंसी की टीम औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर मामले की तह तक जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी परीक्षा की पारदर्शिता से समझौता नहीं किया जाएगा। दोषियों को हर हाल में सजा दिलाई जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।