Big Breaking Uttarakhand: रुद्रपुर में मायके से लौट रही नवविवाहिता का अपहरण, पति को जमकर पीटा

खबर शेयर करें

UDHAMSINGH NAGAR NEWS: ऊधमसिंह नगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां बदमाशों नेे एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिया है। कुमाऊं मंडल का यह जिला अपराधियों की पनाहगाह बना हुआ है। हाल में ही काशीपुर में पंजाब के गैंगेस्टर एक फार्म हाउस में छिपे थे। इससे पहले चरस तस्करी में पुलिसकर्मी भी पकड़े गये थे। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी का पहला दौरा था ऐसे मेें बदमाशों ने पुलिस की बिना प्रवाह किये विवाहिता का अपहरण कर लिया। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- नामांकन वापस लेते ही शोएब और मतीन में ठनी, लिखा पार्टी से बाहर करने का पत्र

बताया जा रहा है कि नवविवाहिता अपने पति के साथ ससुराल से मायके आ रही थी तभी कार सवारों ने अपहरण कर लिया। इस दौरान जब उसके पति ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी पिटाई भी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए भूरारानी निवासी सिकंदर पासवान ने बताया कि उसने अपनी पुत्री खुशबू का विवाह 18 जुलाई को ग्राम बलखेड़ा जिला रामपुर निवासी लक्ष्मण के साथ किया था। शुक्रवार शाम को उसकी पुत्री अपने पति के साथ बाइक से भूरारानी आ रही थी। इस दौरान भूरारानी मोड पर बिंदूखेडा निवासी गुरुदास व उसके दो-तीन अज्ञात साथियों ने उनका रास्ता रोक लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

तब उसके पति ने उनका विरोध किया तो उन्होंने दामाद लक्ष्मण की पिटाई कर दी, मारपीट में वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाश कार से उसकी पुत्री को अगवा कर ले गए। सिकंदर पासवान ने पुलिस को तहरीर सौंप पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरुदास और उसके दो-तीन अन्य साथियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल बिजेंद्र शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।