भीमताल: पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज पटलोट में हर्षोल्लास के साथ मनाई इंद्रमणि बडौनी की जयंती

खबर शेयर करें

Bhimtal News: पीएम श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज, पतलोट में उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणि बडौनी जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में लोक संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(बड़ी खबर)-रामगढ़, मुक्तेश्वर, धारी, पंगोट व धानाचूली में बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक ओखलकांडा के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष साह ने की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण और इसके महत्व पर जागरूक किया। शिक्षकों ने भी अपने वक्तव्यों में लोक धरोहर को सहेजने और इसे अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में उतरे भाजपाई

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. कमल बेलवाल ने किया, जबकि संजय कुमार ने आयोजन की व्यवस्था और रूपरेखा का संचालन किया। इस मौके पर सत्येंद्र नाथ तिवारी, डॉ. हेमंत कुमार जोशी, गिरीश चंद्र बेरी, मुन्नी आर्य, ममता आर्य, मदन सिंह बिष्ट, ज्योति पांडे, शेर सिंह बिष्ट, दयानंद भट्ट और यशवंत पाल सहित कई अन्य शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।