मानसून में अरबी के पत्ते खाने के फायदे, पकौड़ी से ऐसे बनाये स्वादिष्ट सब्जी

खबर शेयर करें

बारिश के मौसम में अक्सर सब्जियों की कमी हो जाती है। इसके अलावा दही और दूध से बनी बहुत सी चीजों को खाने से भी लोग इस मौसम में परहेज करते हैं। इस स्थिति में आप अरबी के पत्ते की सब्जी खा सकते हैं। दरअसल, ये सब्जी आज से नहीं सालों से बनाकर खाई जाती है। इस सब्जी की रेसिपी भी बेहद आसान है और आप इसे आसानी से बनाकर खा सकते हैं। दादी-नानी के जमाने से लोग इसकी इस फेमस रेसिपी को बनाकर खाते रहे हैं। तो आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में…

अरबी के पत्ते की पकोड़ी

इस सब्जी को बनाने की रेसिपी अरबी के पत्ते को धो लें और इसे एक साइज में लगा लें। अब बेसन या फिर पीसी हुई चने की दाल लें। इसमें नमक और बाकी मसाले डालें। फिर इसमें चावल का आटा मिला लें। फिर लहसुन और अदरक का पेस्ट मिलाएं। अब इसे हर पत्ते पर लगाएं और एक बाद, एक पत्ता चिपकाते जाएं। रोल कर लें और इस पर धागा बांध दें। इसके बाद इसे उबाल लें। जब ये अच्छी तरह से उबल जाए तो कटलेट की तरह काट लें। फिर इन्हें पकोड़े की तरह तल लें।

मसालों में भून ले

अब इस पकोड़े को आप ग्रेवी में डाल लें। जिसके लिए आपको आलू, प्याज, लहसुन और अदरक को काटकर रखना है। फिर इस कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालें, जीरा डालें और बाकी आलू, प्याज, लहसुन और अदरक को डालकर भून लें। इसमें सारे मसाले डालें और नमक डालकर भून लें। फिर सबको मिक्सर में डालकर पीस लें।

यह भी पढ़ें 👉  UP Police 2025: यूपी में SI के 4543 पदों पर निकली भर्ती, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

ऐसे ले स्वाद

इसके बाद एक कड़ाही लें और इसमें तेल डालें। फिर जीरा और हरी मिर्च लें। इसमें ये प्यूरी और बाकी मसाले डालें। हल्का सा नमक डालें। इस ग्रेवी को अच्छी तरह से पकाएं और इसमें अरबी के पकोड़े डालें। सबको अच्छी तरह से पकाएं। इसमें हल्का सा धनिया पत्ता डालें और पका लें। गैस ऑफ करें और सर्व करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।