Bank Holiday: आज से लगातार 4 दिन बंद रह सकते हैं बैंक, जल्दी से निपटा लें जरूरी काम…
UTTARAKHAND NEWS: पूरे देश भर में बैंकों के निजीकरण सहित सरकारी फैसलों के विरोध में विभिन्न बैंक कर्मचारी यूनियनों की हड़ताल के कारण अगले 4 दिनों तक उत्तराखंड के बैंक भी बंद रहेंगे। दरअसल 28 और 29 मार्च को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने 2 दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। जबकि 26 को चौथा शनिवार और 27 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
माना जा रहा है कि इस हड़ताल की वजह से 4 दिन बैंक बंद होने के कारण देशभर में बैंकिंग सेवाओं पर बड़ा असर पड़ सकता है। ऑल इंडिया बैंक कर्मचारी एसोसिएशन जैसे संगठनों ने हड़ताल की घोषणा की है। उधर अप्रैल महीने में भी छुट्टियों के कारण बैंक 15 दिन बंद रहेंगे।
इस बार ग्रामीण बैंकों ने भी हड़ताल में शामिल होने की सहमति दी है। ऑल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन (AIRRBEA) की तरफ से भी हड़ताल का नोटिस केंद्र सरकार को पिछले महीने भेज दिया गया है।