बाजपुर: (बड़ी खबर)-कांग्रेस नेता के फार्म हाउस पर इनकम टैक्स का छापा, दस्तावेजों की छानबीन

Bazpur News: बाजपुर क्षेत्र में पंजाब के कपूरथला से विधायक और कांग्रेस नेता गुरजीत सिंह राणा के फार्म हाउस पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा। गुरुवार सुबह इनकम टैक्स अधिकारी सीआरपीएफ बल के साथ सात गाड़ियों में सवार होकर बाजपुर के गांव विक्रमपुर स्थित राणा फार्म हाउस पहुंचे। टीम ने कार्रवाई के दौरान फार्म हाउस का मुख्य गेट बंद कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
गुरजीत सिंह राणा पंजाब के बड़े उद्योगपति और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। हालांकि, बाजपुर स्थित उनके फार्म हाउस पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता, फार्म हाउस की देखभाल उनके भाई राणा रंजीत सिंह करते हैं। छापेमारी के दौरान फार्म हाउस के मुंशी और अकाउंटेंट से पूछताछ की जा रही है, और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

इस छापेमारी को लेकर स्थानीय पुलिस को कोई पूर्व सूचना नहीं थी। बताया जा रहा है कि गुरजीत सिंह राणा की यूपी-मुरादाबाद-बाजपुर रोड पर एक शुगर मिल भी है, जिसे लेकर भी इनकम टैक्स विभाग की नजर बनी हुई है।