बागेश्वर: मतदाताओं में भारी जोश, अभी तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

खबर शेयर करें

Bageshwar News : बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, उत्साहपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो रही है। लोकतंत्र के इस महापर्व में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं सहित युवाओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Ad

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने मतदान के दिन बागेश्वर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रवाईंखाल, कमेड़ी, बहुली, देवलचौरा व आरे मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता को परखा तथा मतदानकर्मियों को निष्पक्ष और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-पंचायत चुनाव का मतदान कल, इन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-

12 बजे तक का मतदान प्रतिशत-

1-बागेश्वर-29.77

2-गरुड़-31.42

3-कपकोट-28.11

कुल-29.68

(स्रोत-कंट्रोल रूम)

जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित मतदाताओं से सीधा संवाद कर उनके अनुभव जाने और मतदान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रामड़ी आनसिंह सीट पर उमा निगल्टिया को मिल रहा जनसमर्थन

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक सेवाओं की व्यवस्था भी की गई है, ताकि सभी मतदाता सुविधा के साथ मतदान कर सकें। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन, तहसीलदार दिलिप सिंह मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।