बागेश्वर: IMCT टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, राहत व पुनर्वास कार्यों की समीक्षा

खबर शेयर करें

हड़बाड़ और पिटकुल क्षेत्रों में केंद्रीय टीम का निरीक्षण – प्रभावित लोगों से मिलकर की स्थिति की समीक्षा

Bageshwar News: केंद्र सरकार द्वारा गठित उच्च-स्तरीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) ने मंगलवार को जनपद बागेश्वर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम ने हड़बाड़ क्षेत्र का भ्रमण किया, जहाँ हाल ही में भूमि धंसाव एवं भूस्खलन की घटनाओं से सात परिवार प्रभावित हुए हैं। प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा तत्काल सुरक्षित स्थलों – स्थानीय विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र – में स्थानांतरित किया गया है। उन्हें आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है और प्रभावितों के विस्थापन को लेकर तेजी से कार्यवाही की जा रही है।

वहीं इस दौरान उन्होंने ड़ंगोली बालीघाट मोटर मार्ग निरीक्षण किया। मोटर मार्ग के किलोमीटर 32 और 34 में सड़क धंस रही है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सड़क सुधारीकरण के समय पानी की निकासी पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इसके अतिरिक्त टीम ने पिटकुल क्षेत्र का भी दौरा किया, जहाँ मलबा आने से 132 केवी सर्विस स्टेशन को काफी क्षति हुई है।

केंद्रीय टीम ने घटनास्थलों पर हुए नुकसान का आकलन किया तथा राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने केंद्रीय टीम को आपदा की स्थिति, बचाव व राहत कार्यों की प्रगति तथा विभिन्न विभागों द्वारा हुए नुकसान का विवरण प्रस्तुत किया। टीम के समक्ष विभागवार हानि का संक्षिप्त प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया।

निरीक्षण के दौरान टीम के साथ मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पैठाणी में भालू के आतंक, ड्रोन, ट्रैप कैमरे और स्नाइपर के साथ 17 विशेषज्ञों की टीमें तैनात

केंद्रीय टीम का उद्देश्य आपदा से हुए जन-धन, आधारभूत संरचना, कृषि एवं स्थानीय आजीविका को हुए नुकसान का आकलन करना और राहत व पुनर्वास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना रहा। टीम ने आश्वस्त किया कि आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।