( बधाई): उत्तराखंड के लाल जुबिन नौटियाल को मिला आईफा-2022 बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: उत्तराखंड का नाम लगातार रोशन हो रहा है। खेल से लेकर सेना तक पहाड़ के युवाओं ने बड़ा नाम कमाया ही। अब अपनी दिलकश आवाज से करोड़ों युवाओं की पसंद बन चुके उत्तराखंड के लाल जुबिन नौटियाल को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी यानी आईफा अवार्ड 2022 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया। अबू धाबी में यस आइलैंड में 2 जून से आईफा के 22वें संस्करण का आयोजन चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

फिल्म अभिनेता सलमान खान ने आईफा अवार्ड शो को होस्ट किया है, जिसमें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड इस बार उत्तराखंड के जुबिन नौटियाल को फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया के लिए मिला है। जुबिन नौटियाल ने खुद अपने फेसबुक पेज के जरिए दी।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

पहाड़ के जुबिन ने अपने फैंस को उनपर प्यार जताने के लिए शुक्रिया अदा किया है। साथ ही आईफा अवार्ड को अपने पेरेंट्स को डेडिकेट किया।वहीं जुबिन के पिता रामशरण नौटियाल और मां नीना नौटियाल भी अवार्ड समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए थे। इसकी जानकारी रामशरण नौटियाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी थी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।