गजबः यहां 10 दिन में एक बार आते है डॉक्टर साहब, सीएमओ को खबर नहीं, कमीश्नर ने खोला राज

Haldwani News: मण्डलायुक्त दीपक रावत के संज्ञान में आया कि, डॉ. जगदीप सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो रहे है। और डा. जगदीप 10 दिन में एक बार अस्पताल में आते हैं तथा 10 दिन की उपस्थिति, पंजिका में एक साथ हस्ताक्षर करते हैं।
मण्डलायुक्त कुमाऊं द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्व लेते हुए उप जिलाधिकारी कैंची धाम से प्रकरण की जांच करायी गयी। उक्त संबंध में उप जिलाधिकारी कैंचीधाम द्वारा कुमाऊं आयुक्त को अवगत कराया गया कि डा० जगदीप उपरोक्त के द्वारा रजिस्टर में हस्ताक्षर किये गये हैं, किन्तु 01 सप्ताह से वह अस्पताल में नहीं आ रहे हैं।
इस संबंध में मण्डलायुक्त द्वारा अस्पताल में लगे सीसीटीवी की फुटेज का परीक्षण किये जाने पर डा. जगदीप सी०सी०टी०वी० में कहीं नहीं दिखे। इस सम्बन्ध में सी०एम०ओ० नैनीताल से पूछे जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल को इसकी कोई जानकारी नहीं होना प्रकाश में आया। उक्त प्रकरण की सूचना सीएमएस डॉ सतीश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी द्वारा सीएमओ नैनीताल को नहीं दी गयी। बुधवार 27 अगस्त 2025 को उक्त प्रकरण प्रकाश में आने पर सीएमएस उपरोक्त के द्वारा सूचना सीएमओ नैनीताल को दी गयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल को प्रकरण की जानकारी न होने व डा० जगदीप सिंह की अनुपस्थिति के संबंध में तथा सी०एम०एस० के द्वारा उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना न दिये जाने के संबंध में मण्डलायुक्त दीपक रावत द्वारा निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य कुमाऊं मण्डल, नैनीताल को प्रकरण की जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा जांच में दोषी पाये जाने पर दोषियों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।