अल्मोड़ा:(बड़ी खबर)-क्वारब के पास खुला रास्ता, भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू

Almora News: अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर क्वारब के पास यातायात व्यवस्था आंशिक रूप से बहाल कर दी गई है। हल्के वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी है, जबकि भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, भारी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे वाया रानीखेत या वाया लमगड़ा जैसे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, जिससे मुख्य मार्ग पर अनावश्यक दबाव न पड़े और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे।स्थानीय पुलिस एवं यातायात विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।














