अल्मोड़ा: पहाड़ में नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें

Almora News : इन दिनों गर्मी के चलते लोग नदियों में नहाने जा रहें। ऐसे में कई लोग अपनी जान गवां रहे है। इससे पहले भी कई लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही करते हैं। अब अल्मोड़ा से 10 किमी दूर विश्वनाथ घाट के पास सुयाल नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने नदी से दोनाें शवों काे निकाला। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

जानकारी के अनुसार रविवार को तीन दोस्त अभिषेक भारती पुत्र धीरेंद्र बहादुर उम्र 23 वर्ष, निवासी मकेड़ी, करन सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी पोखरखाली व अजय कुमार पुत्र दीप चंद्र उम्र 19 वर्ष बाड़ीबगीचा नहाने के लिए सुयाल नदी गए थे। इस दौरान अभिषेक भारती और करन सिंह ने नदी में नहाने के लिए डुबकी लगाई। तीसरा युवक अजय कुमार पुत्र दीप चंद्र उम्र 19 वर्ष बाड़ीबगीचा वहीं किनारे पत्थर पर लेटा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नुक्कड़ जनसभाओं के साथ गजराज ने बाजार में किया जनसंपर्क

कुछ देर तक दोनों दोस्त नदी में नहा रहे थे। फिर अचानक नदी के किनारे गहराई में कहीं गुम हो गए। तीसरे युवक को घटना की भनक तक नहीं लगी। जब काफी देर तक वह नदी से नहीं निकले तो अजय ने मदद के लिए हल्ला करना शुरू कर दिया।

इस दौरान वहा से गुजर रही महिला ने पास की गांव में इसकी सूचना दी। घटना के बाद लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय नागरिक तैराक आनंद सिंह नेगी ने दोनों डूबे युवकों को नदी से निकाला। इसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुआढुंगा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

पुलिस व एसडीआरएफ की टीम दोनों शवों को लेकर जिला अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों काे सौंपा जाएगा। घटना के बाद से मृतकों के घरों में कोहराम मच गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।