अल्मोड़ा: 90 हजार की स्मैक के साथ सोमेश्वर में दो तस्कर गिरफ्तार, ऐसे चल रहा था धंधा
अल्मोड़ा: एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जिले के युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने के लिए नशे के तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार प्रभारी चौकी ताकुला सुरेन्द्र रिंग्वाल द्वारा सार्कोट स्कूल ताकुला के पास संदिग्ध प्रतीत होने वाहन संख्या यूके 04 यू 3905 सैरवले बीट कार को चैक किये जाने पर पवन जोशी पुत्र स्व रमेश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम अमखोली पो- ताकुला अल्मोड़ा और जगदीश चन्द्र लोहनी पुत्र स्व जीवन चन्द्र लोहनी निवासी ग्राम झारकोट पो- ताकुला थाना सोमेश्वर के कब्जे से 08.39 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत करीब 90 हजार है।
प्रभारी चौकी ताकुला सुरेन्द्र रिंग्वाल ने बताया कि दोनों युवक स्मैक खरीदकर ला रहे थे, जिसे अन्य युवाओं को बेचने की फिराक में थे। सार्कोट स्कूल के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान स्मैक गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एनडीपीएस एक्ट व महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उनि सुरेन्द्र रिंग्वाल प्रभारी चौकी ताकुला, हे कानि उमेश लोहनी, कानि भूपेन्द्र कुमार मौजूद थे।