अल्मोड़ा: द्वाराहाट विधानसभा में लगे मम्मी मेरे पापा कौन के पोस्टर, सर्द मौसम में पहाड़ में चढ़ा सियासी पारा….

खबर शेयर करें

DWARAHAT NEWS: विधानसभा चुनाव में नेताओं ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। ऐसे में चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले द्वाराहाट विधानसभा में हलचल मच गई है। हालांकि पोस्टर को लेकर कोई खुलकर कोई नहीं बोल रहा है। प्रशासन अब इसकी जांच करवाने की बात कह रहा है। आज सुबह जब लोग उठे तो देखा कि द्वाराहाट विधानसभा एक पोस्टर लगा हुआ है। पोस्टर में एक चित्र बना हुआ है जिसमें एक मां अपने बच्चे को गोद में लिए हुए है। इस पोस्टर में लिखा था। मम्मी मेरे पापा कौन पोस्टर में और लिखा है ऐसे में कैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। जिसके बाद पूरी विधानसभा में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी

यहीं नहीं द्वाराहटा के अलावा पोस्टर घिंघारीखाल चुंगी, गगास, कफड़ा, जालली समेत कई जगहों पर लगाए गए हैं। देखिये हैरानी की बात यह है कि इस पोस्टर में न तो मुद्रक का नाम है न ही प्रकाशक का। प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी नहीं दिया गया है। पोस्टर को लेकर लोग मुख्य राजनीतिक दलों पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। केवल द्वाराहाट विधानसभा में लगे इस पोस्टर के कई राजनीतिक मायने लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Snowfall:नैनीताल में नए साल की पहली बर्फबारी, बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़ा सैलानियों का हुजूम

दिनभर अल्मोड़ा से लेकर रानीखेत चौखुटियां तक इन्ही पोस्टरों की चर्चा रही है। यह पोस्टर यहां किसने लगाए, किसके कहने पर लगाए गए है। फिलहाल इसका कोई पता नही चल पाया है। प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।