अल्मोड़ा: प्रेमी संग फरार हुई तीन बच्चों की मां, पति और बच्चों ने यहां दबोची तो हुआ हंगामा…

खबर शेयर करें

ALMORA NEWS: प्रेमी-प्रेमिका की खबरें आपने लगातार पढ़ी होगीं। लेकिन कई बार ऐसे मामले आ जाते है जब शादीशुदा महिलाओं बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फुर्र हो जाती है। ऐसा ही एक मामला आया है। अल्मोड़ा जिले के धारानौला में। जहां एक महिला अपने तीन बच्चों और पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने पुलिस ने पत्नी को ढूढने की गुहार लगाई। इसके बाद खुद बच्चों और बाप ने मिलकर महिला को ढूढ़ लिया। प्रेमी काशीपुर निवासी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला का पति सिवान जिले के बडक़ा गांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- इस बार ईट, कैंची और केतली लेकर मेयर प्रत्याशी मैदान में उतरे

बताया जा रहा है कि वह 30 वर्षों से अल्मोड़ा में रह रहा है। वर्तमान में वह धारानौला क्षेत्र में रहता है। महिला तीन बच्चों की मॉं है और विगत दिनों फरार हो गई थी। महिला की बड़ी बेटी 19 वर्ष की हैं और छोटा बेटा 13 वर्ष का है। इसके बाद बच्चों और पति ने उसकी कई जगह तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच खबर लगी कि उसकी पत्नी काशीपुर के युवक के साथ चितई इलाके में रह रही है तो वह अपने बच्चों के साथ जा पहुंचा। मौके पर प्रेमी ने महिला के पति की पिटाई कर दी, इससे पहले ही नंदू इस बात की सूचना पुलिस को दे चुका था और पुलिस टीम वहां पहुंच गई और प्रेमी को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरखंड: 10वीं और 12वीं परीक्षा का कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगी परीक्षा

प्रेमी काशीपुर निवासी युवक के खिलाफ महिला के पति को घायल करने, उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने, पति को धमकाने और शांति भंग के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।