अल्मोड़ाः विकास की राह पर सूरी गाँव, जिला पंचायत सदस्य निशा ने दिया सड़क निर्माण का आश्वासन

अल्मोड़ा। जिला पंचायत सदस्य निशा कनवाल एवं गोपाल सिंह कनवाल द्वारा ग्राम सूरी में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रूपये की धनराशि का आश्वासन दिये जाने पर पर क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है। यह निर्णय बिना किसी भेदभाव के, पूरी तरह जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस कार्य को कुछ जनप्रतिनिधि वर्षों तक सत्ता में रहते हुए भी पूरा नहीं कर पाए, उसे युवा नेतृत्व की प्रतीक मात्र 22 वर्षीय जिला पंचायत सदस्य निशा कनवाल ने अपनी सक्रियता और प्रतिबद्धता से संभव कर दिखाया है। यह घोषणा न केवल ग्राम सूरी के लिए विकास की नई राह खोलेगी, बल्कि पूरे कंडार-खुआं क्षेत्र के लिए भी एक सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश है। ग्रामीणों ने इसे सूरी गांव के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि ऐसी जनसेवा और जनप्रतिबद्धता लोकतंत्र को मजबूत करती है।
क्षेत्र में इस पहल को एक मजबूत और प्रभावशाली शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आने वाले समय में और विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सिंह परिहार, ग्राम प्रधान तुलसी देवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सिंह कनवाल और पूर्व प्रधान हरक सिंह परिहार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
गड़स्यारी में हुई प्रथम खुली बैठक
वहीं दूसरी ओर ग्राम गड़स्यारी में भी प्रथम खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत सदस्य ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र में जनसरोकारों से जुड़ी बैठक में शामिल होना गर्व का विषय बताया।

बैठक में ग्राम प्रधान दीपा देवी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सिंह कनवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की सहभागिता ने बैठक को और अधिक प्रभावी एवं सार्थक बनाया।
इस दौरान खुली बैठक में विकास कार्यों की प्रगति, स्थानीय जनसमस्याओं तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के शीघ्र और पारदर्शी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। ग्रामीणों द्वारा रखी गई समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके समाधान का आश्वासन दिया गया।
जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम गड़स्यारी के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। अंत में उन्होंने सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामवासियों का सहयोग और सहभागिता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
















