अल्मोड़ा: रानीखेत-पंतकोटली सड़क बंद, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी

Almora News: पिछले एक सप्ताह से रानीखेत-पंतकोटली सड़क बंद पड़ी हुई है, जिससे 10 हजार से अधिक की आबादी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क को खोलने की मांग की है।
भारी बारिश के चलते रानीखेत से करीब डेढ़ किमी आगे किलकोट के पास कलवर्ट टूट गया था। साथ ही जगह-जगह मलबा आने से सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है। सड़क बंद होने से जालली, मासी, खिरखेत और पंतकोटली के ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, क्योंकि उनका बाजार, अस्पताल और स्कूल रानीखेत में ही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश से सड़क कई जगह ध्वस्त हो चुकी है। सड़क की खराब स्थिति के कारण बाजार से रोजमर्रा का सामान पहुंचाना भी कठिन हो गया है। वहीं, इस क्षेत्र के अधिकांश बच्चे रानीखेत में पढ़ते हैं, जिन्हें स्कूल पहुंचने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क को युद्धस्तर पर दुरुस्त कर आवागमन बहाल किया जाए।






















