अल्मोड़ाः यू-ट्यूब से सीखा कच्ची शराब बनाना, दो सगे भाईयों ने पहाड़ में खोल दी भट्टी…
Almora News: उत्तराखंड में आये दिन अजब-गजब के मामले सामने आ रहे है। अब खबर अल्मोड़ा जिले से है। जहां नये एसएसपी केे कमान संभालते ही पुलिस अलर्ट हो गई। फिर क्या था नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में देघाट पुलिस ने कच्ची शराब का जखीरा पकड़ा। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जबकि दूसरा फरार हो गया। गजब की बात यह है कि यूट्यूब से शराब बनाना की विधि सीखकर दो सगे भाई बनाने लगे। अगला पैरा पढ़े…
देघाट पुलिस ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र ग्राम फोटीकुआं में चेंकिग के दौरान ’एक व्यक्ति को अवैध रूप से कच्ची शराब व शराब बनाने की भट्टी के साथ पकड़ा गया। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर एक व्यक्ति फरार हो गया। देघाट पुलिस टीम ने 23 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण’ बरामद किये। कुल 28 टिन (लगभग 420 लीटर) कच्चा लहन बरामद होने पर मौके पर ही नष्ट’ किया गया। इस दौरान कच्ची शराब के साथ पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम पूरन सिंह बताया जबकि फरार आरोपी पान सिंह पुत्र सोबन सिंह निवासी ग्राम फोटीकुआं देघाट निवासी उसका सगा भाई है।अगला पैरा पढ़े…
पूछताछ में उसने बताया कि दोनों ने यूट्यूब से कच्ची शराब बनाना सीखा था। जिसके बाद कच्ची शराब को आस-पास के गाँवों में बेचकर रूपये कमाने का जरिया बनाया। लेकिन पुलिस तक खबर पहुची तो पुलिस पूरन सिंह गिरफ्त में आया और पान सिंह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही हैै। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।