अल्मोड़ाः सोमेश्वर में पागल कुत्ते का आतंक, जिला पंचायत सदस्य कुंदन भंडारी के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

Someshwar News: सोमेश्वर क्षेत्र में पागल कुत्ते द्वारा कई लोगों को काटे जाने की लगातार घटनाओं से स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। इसी गंभीर समस्या के त्वरित समाधान की मांग को लेकर को क्षेत्रीय प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि पागल कुत्ते के बढ़ते हमलों से आमजन विशेषकर बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को इस खतरे से मुक्त कराने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुन्दन भण्डारी, जिला पंचायत सदस्य पल्यूडा संतोष कुमार, राजू भट्ट, रंजीत नयाल, कैलाश कुमार, लक्ष्मण मेहरा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




















