अल्मोड़ा: सोमेश्वर क्षेत्र में तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला, प्रेम-प्रसंग के शक में प्रधानपति ने दिया वारदात को अंजाम…

खबर शेयर करें

SOMESHWAR CRIME NEWS: अब शहरों से ज्यादा पहाड़ों में अपराध बढऩे लगे है। कुछ महीने पहले अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में एक युवक ने अपने प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया था। अब सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत ये दूसरी वारदात हुई है। जहां एक प्रधानपति ने पत्नी से प्रेम-प्रसंग के शक में पड़ोसी की गर्दन पर वार कर दिये। बचाव में आयी उसकी पत्नी और मां पर भी धारदार हथियार से हमला कर गंभीररूप से घायल कर दिया। जहंा से आनन-फानन में उन्हें अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया लेकिन हालत गंभीर होने से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी प्रधानपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

किशन राम के गर्दन पर किया वार

जानकारी के अनुसार सोमेश्वर के ताकुला ब्लॉक सल्लाखाड़ी गांव निवासी किशन राम अपनी मां पनुली देवी व पत्नी विमला देवी के साथ सुबह करीब सात बजे घर के आंगन में बैठे थे। आरोप है कि तभी गांव की प्रधान का पति लक्ष्मण राम गड़ासा लेकर आया और उसने गड़ासे से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिये। इस दौरान अचानक हुए हमले से किशन राम ने खुद के साथ मां व पत्नी को बचाने के प्रयास किया लेकिन प्रधानपति ने उसकी गर्दन व सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

किशन की हालत गंभीर

धारदार हथियार के वार से किशन की गर्दन काफी गहराई तक कट गई। खून बहने से वह सिर पर दोबारा चोट लगने के बाद किशन अपने आंगन में गिर पड़ा। बेटे को बचाने मां पनुली देवी व विमला देवी पहुंची तो हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया। दोनों के सिर पर गंभीर चोटे पहुंची। थोड़ी देर बाद आरोपी फरार हो गया। आनन-फानन में उन्हें अल्मोड़ा ले जाया गया लेकिन किशन राम की हालत गंभीर होने से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

प्रेस प्रसंग का शक

अल्मोड़ा जिले के एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि किशनराम की हालत गंभीर होने से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। वहीं प्रधानपति लक्ष्मण राम पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह रिंगवाल के अनुसार प्रधानपति को किशन राम के पुत्र पर उसकी पत्नी से प्रेमप्रसंग का शक था। इतनी बड़ी वारदात इसकी का नतीजा है। घायल किशन राम को नाजुक हालत में सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर किया गया। उसकी मां पनुली देवी का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। वहीं पत्नी के सिर पर भी गंभीर चोटे आयी हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।