अल्मोड़ाः पहाड़ में ज्वैलरी शॉप से चुराया सोने का लॉकेट, अन्तर्राज्यीय गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Bhatrojkhan News” विगत 13 अक्टूबर 2023 को भतरौजखान निवासी राजेश चौधरी ने तहरीर दी थी कि उनकी ज्वैलरी की दुकान विगत चार अक्टूबर को दो अज्ञात महिलाओं द्वारा सोने की ज्वैलरी चोरी कर ली हैं। जिसके बाद तुंरत मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने थाना भतरौजखान में मामला दर्ज किया।

मुरादाबाद की चंपा और काशीपुर की सुनीता

एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम करे गठन कर चोरों तक पहुंचने प्रयास किया। जिसमें पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गये। विगत 27 नवंबर को पुलिस टीम को सूचना मिली की चोरी की आरोपी दो महिलाए घुघुतिधार तिराहा पर मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने अपना नाम चम्पा देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी महेंद्र सिंह निवासी दुर्गेश नगर थाना कटघर, मुरादाबाद और सुनीता उम्र 35 वर्ष पत्नी देवेन्द्र सिंह निवासी सैनिक कालोनी थाना काशीपुर, ऊधमसिहनगर बताया। उनके पास से पुलिस ने सोने का एक लॉकेट बरामद किया। जिसकी कीमत 45,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- तीन IAS अधिकारियों के तबादले, इन्हें बनाया उधमसिंह नगर जिले का नया डीएम

अकेले दुकानदार को बनाते थे निशाना

इसके बाद पुलिस ने जब उनकी कुंडली खंगाली तो उनका इतिहास देख पुलिस भी चौक गई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह एक अन्तर्राज्यीय ज्वैलरी शॉप चोरी गिरोह हैं जिसकी मुखिया चम्पा देवी हैं। इस गिरोह के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ज्वैलरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। यह सबसे पहले बाजार की रेकी करते हैं जिस ज्वैलरी शॉप में ज्वैलर अकेला हो उसके निशाना बनाते हैं और ज्वैलरी देखने के बहाने ज्वैलर्स का ध्यान भटका कर उसमें से कुछ ज्वैलरी चुरा लेते हैं। इनके साथ आये अन्य गिरोह के सदस्य मौके का फायदा उठाकर ज्वैलरी को लेकर निकल जाते हैं। गिरोह की सरगना को चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद डबल हिस्सेदारी मिलती थी।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: पढ़िए सामान्य गणित के 10 सवालों के प्रश्न उत्तर

पहले भी जा चुकी है जेल

पुलिस ने बताया कि भतरौजखान में की गयी ज्वैलरी चोरी में से गिरोह की सरगना को चम्पा देवी को सोने का लॉकेट पसन्द आ गया था जिसे वह स्वंय पहन रही थी। इन महिलाओं को और चुरायी गयी सोने की लॉकेट को भतरौजखान निवासी दुकानदार ने पहचान लिया। सरगना चम्पा देवी गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इससे पहले भी ज्वैलरी चोरी के मामलों में मथुरा, सितारगंज, शीशगढ़ बरेली, प्रेमनगर देहरादून से जेल जा चुके है। यह बेतालघाट क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे। चोरों को पकड़ने वाली टीम में सुशील कुमार थानाध्यक्ष भतरौजखान, अपर उनि धर्मेंद्र कुमार, आनन्द त्रिपाठी, नीरज पाल,संदीप मलिक, अरविंद चौधरी और महिला कानि मीनू शामिल रही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।