अल्मोड़ाः दन्या पुलिस ने जीता दिल, ढूढ़ निकाला बुजुर्ग का खोया हुआ ज्वैलरी और रूपयों से भरा बैग
Almora News: उत्तराखंड में अल्मोड़ा पुलिस हमेशा ही अच्छे कामों के लिए सुर्खियांे में रही है। अब दन्या थाने की पुलिस की हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल दन्या पुलिस की सर्तकता के चलते बुजुर्ग का 20 हजार की नकदी और ज्वैरी से भरा बैग मिल गया। जिसे पास बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। उन्होंने दन्या पुलिस का धन्यवाद अदा किया।
ज्वैलरी और 20 रूपये से भरा बैग खोया
जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को थाना दन्या में सूचना मिली कि खष्टी बल्लभ भट्ट निवासी चुटडा, दन्या का ज्वैलरी और 20 रूपये से भरा बैग कही खो गया। बैग खोने के बाद बुजुर्ग परेशान हो गया। ऐसे में तुरंत एक्शन में आये थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने थाने के चीता मोबाइल ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बुजुर्ग का खोया बैग की तलाश के लिए निर्देश दिये।
पुलिस ने दिखाई सतर्कता
इस दौरान चीता मोबाइल ड्यूटी में तैनात कानि कुन्दन लाल व देवेन्द्र चावला ने काफी खोजबीन के बाद कई लोगों से जानकारी जुटाकर बैग का पता लगाया। और बैग को ज्वैलरी और 20 हजार रूपये की नकदी समेत सुरक्षित बरामद किया। इसके बाद थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने खष्टी बल्लभ भट्ट को थाने में बुलाकर बैग सौंप दिया। अपना खोया हुआ बैग पाकर बुजुर्ग का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बुजुर्ग ने दन्या पुलिस की जमकर प्रशंसा की और थानाध्यक्ष सहिम सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।
बेहतर कार्यशैली के जाने जाते है एसओ सुशील कुमार
बता दें कि दन्या थानाध्यक्ष सुशील कुमार अपनी बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते है। इससे पहले उन्होंने रूद्रपुर और इसके बाद हल्द्वानी में अपनी बेहतर पुलिसिंग से नाम कमाया। हल्द्वानी में स्मैक तस्करों के खिलाफ उनके एक बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्मैक तस्करों की कमर तोड़ दी थी। वहीं कई मामलों के खुलासे करने में अपने कार्य से प्रभावित किया। अब वह अल्मोड़ा जिले में अपनी सेवाएं दे रहे है।