अल्मोड़ाः दन्या पुलिस ने जीता दिल, ढूढ़ निकाला बुजुर्ग का खोया हुआ ज्वैलरी और रूपयों से भरा बैग

खबर शेयर करें

Almora News: उत्तराखंड में अल्मोड़ा पुलिस हमेशा ही अच्छे कामों के लिए सुर्खियांे में रही है। अब दन्या थाने की पुलिस की हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल दन्या पुलिस की सर्तकता के चलते बुजुर्ग का 20 हजार की नकदी और ज्वैरी से भरा बैग मिल गया। जिसे पास बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। उन्होंने दन्या पुलिस का धन्यवाद अदा किया।

ज्वैलरी और 20 रूपये से भरा बैग खोया

जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को थाना दन्या में सूचना मिली कि खष्टी बल्लभ भट्ट निवासी चुटडा, दन्या का ज्वैलरी और 20 रूपये से भरा बैग कही खो गया। बैग खोने के बाद बुजुर्ग परेशान हो गया। ऐसे में तुरंत एक्शन में आये थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने थाने के चीता मोबाइल ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बुजुर्ग का खोया बैग की तलाश के लिए निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

पुलिस ने दिखाई सतर्कता

इस दौरान चीता मोबाइल ड्यूटी में तैनात कानि कुन्दन लाल व देवेन्द्र चावला ने काफी खोजबीन के बाद कई लोगों से जानकारी जुटाकर बैग का पता लगाया। और बैग को ज्वैलरी और 20 हजार रूपये की नकदी समेत सुरक्षित बरामद किया। इसके बाद थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने खष्टी बल्लभ भट्ट को थाने में बुलाकर बैग सौंप दिया। अपना खोया हुआ बैग पाकर बुजुर्ग का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बुजुर्ग ने दन्या पुलिस की जमकर प्रशंसा की और थानाध्यक्ष सहिम सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आइडियल स्कूल में मची वार्षिकोत्सव की धूम, नन्हें-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुतियों से मोह मन

बेहतर कार्यशैली के जाने जाते है एसओ सुशील कुमार

बता दें कि दन्या थानाध्यक्ष सुशील कुमार अपनी बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते है। इससे पहले उन्होंने रूद्रपुर और इसके बाद हल्द्वानी में अपनी बेहतर पुलिसिंग से नाम कमाया। हल्द्वानी में स्मैक तस्करों के खिलाफ उनके एक बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्मैक तस्करों की कमर तोड़ दी थी। वहीं कई मामलों के खुलासे करने में अपने कार्य से प्रभावित किया। अब वह अल्मोड़ा जिले में अपनी सेवाएं दे रहे है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।