अल्मोड़ा:(बड़ी खबर)- चितई के पास सड़क से नीचे उतरी सवारियों से भरी बस, मची चीख पुकार…
Almora Accident News: कुमाऊं में लगातार सड़क हादसों की खबरें आ रही है। धारचूला के गूंजी और कालाढूंगी बस हादसे के बाद अब खबर अल्मोड़ा से है। जहा दिल्ली से गंगोलीहाट जा रही रोडवेज की बस चितई के पास सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में 20 यात्री सवार थे। घटना सुबह 5 बजे की है। घटना के बाद यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।