अल्मोड़ा: महिला की मौत के बाद चिकित्सक से मारपीट, पहाड़ के इस अस्पताल में हंगामा…

खबर शेयर करें

ALMORA NEWS: लंबे समय से पहाड़ स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहा है। ऐसे में या तो लोग मरीज को हल्द्वानी लेकर आते है। या फिर दिल्ली या बरेली। अब देर रात जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद हंगामा हो गया। इस दौरान भडक़े परिजनों ने प्रभारी प्रमुख चिकित्साधीक्षक से मारपीट कर दी। इस दौरान खींचतान में कमीज भी फट गई। हंगामा बढऩे के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। देर रात तक चिकित्सालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस मामले मेें एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

पेट दर्द की शिकायत पर ले गये अस्पताल

जानकारी के अनुसार हवालबाग ब्लॉक के बल्टा गांव निवासी कृष्ण कुमार का परिवार नगर के तल्ला ओडख़ोला धारानौला में बस गया है। उसकी पत्नी हेमा देवी पेट में दर्द की शिकायत पर बीती 29 अगस्त को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। परिजनों की माने तो उनका कहना है किचिकित्सकों की सलाह पर सभी टेस्ट कराए। लेकिन कोई भी रिपोर्ट उन्हें नहीं बताई गई। चिकित्सकों ने महिला को अस्पताल में भर्ती का सुझाव दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद चुनाव में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद, 199 निर्दलीय बिगाड़ सकते है, भाजपा-कांग्रेस का गणित

महिला की मौत के बाद हंगामा

बुधवार शाम महिला का दर्द और बढ़ गया। इस दौरान जब परिजना चिकित्सकों को बुलाने गये तो आरोप है कि डॉक्टर ने आने में देर की। हेमा देवी के पुत्र अजय का कहना था कि चिकित्सकों ने मरीज को हार्ट अटैक होने की बात कही। और हमें दिलासा दिलाते रहे कि सांसें चल रही हैं। उन्होंने आधे घंटे तक उपचार का दिखावा किया। देर रात हेमा देवी ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने आपा खो दिया और पीएमएस डा. पीएस टाकुली से धक्कामुक्की फिर मारपीट कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 पदों पर युवाओं को मिलेगा भर्ती का सुनहरा मौका

इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मृतका के स्वजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए देर रात ही तहरीर दे दी थी। गुरुवार को चिकित्सक की ओर से भी अभद्रता व मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।