अल्मोड़ा: सोमेश्वर में गेहूं मड़ाई कर रही महिला की साड़ी मशीन में फंसी, पल भर मेें मिली दर्दनाक मौत…

Someshwar News: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील से एक दुखद खबर सामने आयी है। जहां थ्रेशर मशीन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमेश्वर के तहसील के चनौदा गांव में दीपा देवी पत्नी अशोक सिंह भाकुनी उम्र 35 वर्ष खेत में थ्रेशर मशीन में गेहूं की मड़ाई का काम कर रही थी। अचानक उसकी साड़ी थ्रेशर मशीन के साफ्ट में फंस गई। तो मशीन ने उसको अपनी तरफ खींच लिया। हादसे में उसके सिर, हाथ पर गंभीर चोट आ गई। गंभीर चोटों से दीपा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल्मोड़ा मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतका दीपा देवी के पति अशोक सिंह भाकुनी हिमांचल प्रदेश के पठानकोट में होटल में नौकरी करते हैं। उनके दो बच्चे है। घटना के बाद दीपा के परिवार तथा गांव में मातम पसरा हुआ है।