AISSEE 2025 Exam Date: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, आधिकारिक नोटिस जारी

खबर शेयर करें

AISSEE 2025 Exam Date, Pattern, Syllabus: सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 क्लास 6 और क्लास 9 के लिए एआईएसएसईई 2025 एग्जाम डेट की घोषणा हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम डेट 2025 का ऐलान करते हुए आधिकारिक नोटिस जारी किया है। ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और exams.nta.ac.in/aissee पर अपलोड ताजा नोटिस के अनुसार सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः मामी से थे भांजे के संबंध, छोड़कर आयी तो भांजे ने कर लिया बेटे का अपहरण

एनटीए ने बताया है कि AISSEE 2025 का आयोजन पेन पेपर पर यानी ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। स्टूडेंट्स को ओएमआर शीट दी जाएगी। उसी पर पेन/ पेंसिल की मदद से गोले भरने होंगे। छठी और नौवीं दोनों क्लास के लिए सैनिक स्कूल का एग्जाम एक ही दिन 5 अप्रैल को होगा। सभी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आज सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा, गौलापार में देखेंगे उत्तराखंड फुटबाल का सेमीफाइनल मैच

एनटीए इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, सैनिक स्कूल कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा कुल 150 मिनट की होगी। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 4.30 बज तक संचालित किया जाएगा। कुल 125 सवाल होंगे। टोटल मार्क्स 300 होगा। किस सब्जेक्ट से कितने सवाल और कितने अंकों का पेपर होगा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीःमण्डलीय कार्यशाला को हिल डिपो में समायोजित करने पर रोडवेज कर्मचारियों ने जताई आपत्ति

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, सैनिक स्कूल कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 180 मिनट की होगी। दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक। कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। एआईएसएसईई क्लास 9 एग्जाम पेपर का टोटल मार्क्स 400 होगा। कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।