अल्मोड़ा: इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद पहाड़ की युवती से शोषण और धमकी, आरोपी समिरुल इस्लाम

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। एक युवती को झूठे प्रेमजाल में फंसा कर दिल्ली ले जाकर उसका यौन शोषण, मारपीट और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी समिरुल इस्लाम को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए अल्मोड़ा और दिल्ली पुलिस की सराहना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, द्वाराहाट क्षेत्र के एक गांव की युवती की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से समिरुल से जान-पहचान हुई थी। समिरुल ने 25 नवंबर 2024 को उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली बुलाया। वहां ले जाकर उसने उसके साथ न केवल शारीरिक शोषण किया, बल्कि गाली-गलौज और मारपीट भी की।

आरोप है कि समिरुल और उसके कुछ परिजनों ने युवती पर इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया। जब युवती ने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो उस पर दस लाख रुपये की फिरौती मांगने और उसके पिता को धमकी देने की घटनाएं सामने आईं।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वरः कुंदन भंडारी ने जीत के बाद निकाली आभार रैली, बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर लिया आशीर्वाद

5 मई 2025 को युवती ने अपने पिता से संपर्क कर अपनी आपबीती बताई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिजन दिल्ली पहुंचे और तुगलकाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परिजन युवती को गांव ले आए, मगर समिरुल और उसके परिजनों की ओर से धमकियां मिलती रहीं। अंततः अल्मोड़ा पुलिस के सहयोग से समिरुल इस्लाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पीड़ित परिवार ने कुछ राहत की सांस ली है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।