उत्तराखंड: फौजी बनकर ठगने वाला युवक गिरफ्तार, पढ़िए चोरी का नया तरीका

खबर शेयर करें

Uttrakhand News: कर्णप्रयाग पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना मुश्किल है।

दरअसल, 19 अगस्त 2025 को ग्राम कोली निवासी शुभम नेगी ने पुलिस को तहरीर दी कि वह केदारनाथ से नौकरी कर लौटते समय रास्ते में एक युवक से मिला। युवक ने खुद को “अंशुल फौजी” बताया और दोनों साथ में हिमालय लॉज में रुके। इसी दौरान शुभम ने नया मोबाइल फोन (Realme 14 Pro Plus, कीमत ₹32,000) खरीदा।

सुबह होते ही कथित “अंशुल फौजी” ने मौका पाकर शुभम का नया मोबाइल और ₹10,000 नगद चोरी कर कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने कर्णप्रयाग बाजार के 20–25 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध की पहचान की। इसी बीच सूचना मिली कि चोरी का नया मोबाइल कोई युवक बेचने की फिराक में है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर 20 अगस्त को घोलतीर शिवानंदी के पास से आरोपी को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सुबह- सुबह बस हुई हादसे का शिकार, कांग्रेस नेता प्रदीप नेगी सड़क हादसे में घायल

आरोपी हिमांशु नेगी उर्फ अंशुल (निवासी ग्राम बणद्वारा, थाना गोपेश्वर, उम्र 22 वर्ष) के पास से चोरी गया मोबाइल और ₹9,500 नगद बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(बड़ी खबर)-चुनाव परिणामों के बाद जुलूस, नारेबाजी और भीड़ पर रोक, धारा 163 लागू

कर्णप्रयाग पुलिस ने महज 24 घंटे में इस चोरी का खुलासा कर पीड़ित को न्याय दिलाया और आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।