उत्तराखंड: फौजी बनकर ठगने वाला युवक गिरफ्तार, पढ़िए चोरी का नया तरीका

Uttrakhand News: कर्णप्रयाग पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना मुश्किल है।
दरअसल, 19 अगस्त 2025 को ग्राम कोली निवासी शुभम नेगी ने पुलिस को तहरीर दी कि वह केदारनाथ से नौकरी कर लौटते समय रास्ते में एक युवक से मिला। युवक ने खुद को “अंशुल फौजी” बताया और दोनों साथ में हिमालय लॉज में रुके। इसी दौरान शुभम ने नया मोबाइल फोन (Realme 14 Pro Plus, कीमत ₹32,000) खरीदा।
सुबह होते ही कथित “अंशुल फौजी” ने मौका पाकर शुभम का नया मोबाइल और ₹10,000 नगद चोरी कर कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने कर्णप्रयाग बाजार के 20–25 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध की पहचान की। इसी बीच सूचना मिली कि चोरी का नया मोबाइल कोई युवक बेचने की फिराक में है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर 20 अगस्त को घोलतीर शिवानंदी के पास से आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी हिमांशु नेगी उर्फ अंशुल (निवासी ग्राम बणद्वारा, थाना गोपेश्वर, उम्र 22 वर्ष) के पास से चोरी गया मोबाइल और ₹9,500 नगद बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।
कर्णप्रयाग पुलिस ने महज 24 घंटे में इस चोरी का खुलासा कर पीड़ित को न्याय दिलाया और आरोपी को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।





















