हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

Haldwani News: आज विज्डम स्कूल परिसर में देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके उपरांत विधिवत ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ समारोह को आगे बढ़ाया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत विद्यालय के विभिन्न सदनों के मध्य आयोजित अंतर्सदनीय परेड प्रतियोगिता से हुई। विद्यार्थियों ने अनुशासन, एकरूपता और जोश के साथ परेड का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर यमुनोत्री सदन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने भरपूर सराहना दी।


इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन नृत्यों के माध्यम से भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति को दर्शाते हुए ‘अनेकता में एकता’ का सशक्त संदेश दिया गया। इसके साथ ही देशप्रेम से ओतप्रोत कविताओं की भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे बच्चों के चेहरों पर विशेष प्रसन्नता दिखाई दी। पूरे आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी अंशिका अरोड़ा के साथ सहयोगी शिक्षिकाएँ सुधा सिंह, बबिता, नीता पाण्डे तथा खेल प्रशिक्षक कपिल बिष्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समारोह ने विद्यार्थियों के मन में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन एवं एकता की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया तथा गणतंत्र दिवस के महत्व को प्रभावशाली रूप से उजागर किया।

































