ओखलकांडा: डूंगरी गांव में युवा नेतृत्व की नई मिसाल, 24 वर्षीय दीपक बने ग्राम प्रधान

ओखलकांडा (नैनीताल)। डूंगरी ग्राम पंचायत से 24 वर्षीय दीपक भट्ट ने ग्राम प्रधान पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पूर्व प्रधान प्रेम राम को पराजित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस जीत को क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती भागीदारी और नेतृत्व क्षमता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।
दीपक भट्ट लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। छात्र जीवन में भी उन्होंने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया—वर्ष 2019 में राजकीय महाविद्यालय पटलोट में छात्र संघ उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीत चुके हैं।
ग्राम प्रधान चुने जाने के बाद दीपक ने सभी ग्रामवासियों का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत पूरे गांव की सामूहिक भावना की जीत है। उन्होंने वादा किया कि डूंगरी गांव के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पारदर्शिता और स्वरोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी।
उनकी जीत से डूंगरी गांव में युवाओं में विशेष उत्साह है। ग्रामीणों का विश्वास है कि दीपक जैसे ऊर्जावान और शिक्षित युवा के नेतृत्व में गांव में सकारात्मक और स्थायी बदलाव देखने को मिलेंगे।





