हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- जल्द होगा दमुआढ़ूंगा का सर्वे, हजारों लोगों के लिए राहत भरी खबर

Haldwani News:दमुवाढूँगा वासियों को भूमि मालिकाना हक के सम्बन्ध में शनिवार को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत एवं दमूवाढ़ूंगा वासियों के साथ कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में एक बैठक की।
इस दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि दमुवाढूँगा को 2016 में राजस्व ग्राम घोषित कर दिया गया था, इसके बाद सर्वे के आदेश भी जारी कर दिए गए थे, इसके उपरांत 2020 में घनी आबादी होने के कारण सर्वे के कार्य में अड़चनें आ रही थी जिसके चलते सर्वे के कार्य को वापस लेना पड़ा, साथ ही उन्होंने बताया कि वर्तमान में घनी आबादी होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ भी पूरी तरह क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा स्वामित्व योजना अंतर्गत दमुवाढ़ूंगा का सर्वे किया जाएगा के अंतर्गत सर्वे का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है और जिसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा शासन को भेजी जानी है, जिस सम्बन्ध में कार्यवाही गतिमान है।
बैठक के दौरान उप जिला अधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया कि जवाहर ज्योति दमुवाढूँगा का कुल क्षेत्र 225.34 हेक्टेयर भूमि है, जिसे वर्ष 2016 में राजस्व ग्राम घोषित कर दिया गया था, जिसमें कुल क्षेत्रफल का 75% आबादी और 10% कृषि भूमि है, साथ ही उप जिलाधिकारी हल्द्वानी ने यह भी स्पष्ट किया कि धारा 48 के अंतर्गत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जो शासन द्वारा जारी होगा। उन्होंने अवगत कराया कि सर्वे प्रस्तावित कर दी गई है।

बैठक के दौरान कुमाऊं आयुक्त ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण और नगर आयुक्त को निर्देश दिए की इस दौरान क्षेत्र में कोई भी नई कॉलोनी या नई प्लाटिंग व अतिक्रमण ना हो।उन्होंने इस सम्बन्ध में ग्रामीणों को भी अवगत कराया। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को भी निर्देश दिए कि जंगल की सीमा में फायर लाइन तैयार कर ली जाए और किसी भी कीमत पर जंगल की तरफ अतिक्रमण न होने दिया जाए, यह सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने अवगत कराया कि दमूवाढ़ूंगा वासियों को मालिकाना हक दिलाए जाने हेतु वह लगातार प्रयासरत हैं। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री धामी से भी मिलकर वार्ता की। उन्होंने कुमायूं आयुक्त से कहा कि जबतक मलिकाना हक नहीं मिल जाता है उन्हें आवश्यक सुविधा व लाभ मिलते रहें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोग अनेक सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते है, इस हेतु सर्वे का कार्य शीघ्र कराया जाय। इस दौरान दमुआढूँगा वासियों का कहना था कि वह नगर निगम को भवन कर देने के लिए पूर्णत: सहमत है, इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि भवन कर के सम्बन्ध में शीघ्र ही सर्वे का कार्य कराया जाएगा।
इस दौरान डी एफ ओ दिगंत नायक, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह,पूर्व ग्राम प्रधान दमूवाढ़ूंगा महेश जोशी, शिव गणेश, विजय कुमार पूर्व ग्राम प्रधान, देवीदयाल उपाध्याय, मुन्नी बिष्ट, हृदेश कुमार, माहेशानन्द, फकीर राम, कैलाश, भैरव जोशी, नंदलाल, रोहित मौर्य, भुवन चंद्र, चंदन भाकुनी, कमल शाह, पान सिंह नेगी, समेत अन्य उपस्थित रहे।














