हल्द्वानी: ग्रीन वुड्स ग्लोबल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस, नन्हें बच्चों ने जीता सभी का दिल

Haldwani News: आज ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल को विद्यालय के प्री-प्राइमरी विभाग में आयोजित वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास और उमंग के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक पोम-पोम नृत्य से हुई, जिसमें नन्हे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों का दिल जीत लिया।

इसके बाद मैदान में विभिन्न तरह की मजेदार रेस और गतिविधियों का आयोजन किया गया। छोटा से बड़ा हर प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ खेलों में भाग लेता हुआ नजर आया। बच्चों ने स्पून रेस, लेमन रेस, फ्रॉग जंप, बैलून रेस, कलर कलेक्शन जैसी कई गतिविधियों के माध्यम से न केवल अपनी फुर्ती और संतुलन का प्रदर्शन किया, बल्कि आत्मविश्वास, टीमवर्क और खेल भावना का भी अद्भुत परिचय दिया।
अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आनंद लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का वातावरण तालियों, बच्चों की खुशी और उत्साह से गूंजता रहा। शिक्षकों ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए उन्हें खेल को सीखने और सहयोग की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा विजयी बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास, विशेषकर उनकी शारीरिक क्षमता, मानसिक मजबूती, सामाजिक कौशल और आत्मअभिव्यक्ति को बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
खेल दिवस का यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए यादगार क्षण लेकर आया, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी गर्व का अवसर बना। विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक और प्रेरणादायी कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प दोहराया।


























