हल्द्वानी: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को विज्डम स्कूल ने किया सम्मानित

खबर शेयर करें

Haldwani News:आज स्थानीय विद्यालय परिसर में वार्षिक परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन विद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हिट कमू हिट कमू घुमैली पहाड़ा, पर पहले ट्रैफिक प्लान तो देख लो जी…

इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र सिंह पोखरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में समस्त मेधावी छात्रों, उनके अभिभावकों तथा विद्यालय परिवार को बधाई दी और कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन एवं अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग का परिणाम है।

Ad

पोखरिया ने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने सर्वांगीण विकास के लिए सतत अध्ययन करें और मोबाइल व सोशल मीडिया जैसे distractive माध्यमों से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि सफलता का मूलमंत्र नियमित अभ्यास, सकारात्मक सोच और आत्म-विश्वास है।

यह भी पढ़ें 👉  सोमेश्वर: इंस्टाग्राम के आशिक को पंजाब से उठा लाई पुलिस, महिला को इश्क में फंसाकर कर रहा था ब्लैकमेल

समारोह में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता व आत्मगौरव की झलक स्पष्ट दिखाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।