हल्द्वानी: संस्कृति, स्वाद और परंपरा से सराबोर रहा विज़्डम स्कूल. मनाई उत्तराखंड की रजत जयंती

Haldwani News: विज़्डम स्कूल में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और स्वादिष्ट व्यंजनों से सराबोर रहा। विद्यार्थियों ने राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और पौराणिक स्थलों को प्रदर्शित करने वाले आकर्षक स्टॉल लगाए, जिनमें उत्तराखंडी संगीत, विज्ञान, कला और व्यंजनों की झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा तैयार पारंपरिक व्यंजनों जैसे झींगुरे की खीर, माड़ुए की रोटी और बिस्कुट, आलू-पीनालू के गुटके तथा सिसून का साग ने सभी का मन मोह लिया। अभिभावकों और अतिथियों ने इन व्यंजनों का स्वाद लेते हुए उत्तराखंड की संस्कृति का आनंद उठाया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने उत्तराखंड के लोकगीतों और पारंपरिक संगीत पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे पूरा वातावरण रंगीन और सांस्कृतिक सौंध से भर उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेन्द्र पोखरिया ने राज्य आंदोलन में बलिदान देने वाले शहीद आन्दोलकारियों को नमन करते हुए उनके योगदान को स्मरण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रदेश की भाषा, संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण करते हुए गर्व के साथ आगे बढ़ें।
विद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आए अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी सुधा सिंह, कपिल बिष्ट, रेनू कोठारी जोशी, बबीता फ़र्शवान और नीता पाण्डे का विशेष योगदान रहा। विज़्डम स्कूल में आयोजित यह समारोह न केवल विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना जगाने वाला रहा, बल्कि इसने उत्तराखंड की गौरवशाली परंपरा और आत्मगौरव की भावना को भी और सशक्त बनाया।



















