पत्नी ने मांगा तलाक: शादी के आठ साल बाद पति पहनने लगा पत्नी की साड़ियां, लगाने लगा लिपस्टिक
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने तलाक की अर्जी दी है। वजह बेहद अनोखी है। महिला का कहना है कि उसका पति, जो पेशे से मेकेनिकल इंजीनियर है, अब खुद को महिला मानने लगा है।
शादी के बाद अचानक बदल गया व्यवहार
2013 में शादी करने वाले इस दंपति का वैवाहिक जीवन शुरुआती कुछ सालों तक सामान्य रहा। 2017 में उनके बेटे का जन्म हुआ। लेकिन 2021 में इंजीनियर पति के व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया। बेंगलुरु में अपनी कंपनी के काम से लौटने के बाद उसने पत्नी की साड़ियां पहननी शुरू कर दीं। शुरुआत में पत्नी को लगा कि यह सब मजाक के तौर पर हो रहा है, लेकिन जब यह आदत बन गई, तो उसने अपने पति से कारण पूछा।
महिला बनने का लिया निर्णय
इंजीनियर ने पत्नी को स्पष्ट रूप से बताया कि वह महिला बनना चाहता है। उसने न केवल साड़ी पहननी शुरू की, बल्कि लिपस्टिक लगाने और अपना नाम महिला के तौर पर आधार कार्ड में बदलवाने का भी कदम उठा लिया। उसने परिवार के सामने भी यह ऐलान कर दिया कि उसे अब पुरुष नहीं, बल्कि महिला के रूप में देखा जाए।
पत्नी ने समझाने की कोशिश की
पत्नी ने अपने पति को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ, तो उसने अलग होने का फैसला कर लिया। महिला ने बताया कि पति ने महिला बनने के लिए दवाएं लेना शुरू कर दी हैं और जल्द ही सर्जरी कराने की भी योजना बना रहा है।
तलाक की अर्जी सहमति से दाखिल
महिला ने तलाक की अर्जी दायर की, जिस पर पति ने भी सहमति जताई। दोनों ने परिवार न्यायालय में सहमति के आधार पर तलाक के लिए आवेदन दिया है। महिला के वकील ने बताया कि पति ने उसे 18 लाख रुपये देकर आर्थिक रूप से मदद भी की है। 2021 से दोनों अलग रह रहे हैं। महिला ने अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी है, जबकि पति ने अपनी पोस्टिंग बेंगलुरु में करा ली है।