शाबास भुलाः कूच बिहार ट्रॉफी में हल्द्वानी के रक्षित डालाकोटी का धमाका, ठोका दोहरा शतक

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड क्रिकेट के लिए यह बड़ी खुशखबरी है और रक्षित डालाकोटी की यह ऐतिहासिक पारी राज्य के उभरते क्रिकेट सितारों में एक नया नाम जोड़ती है। कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखंड के युवा बल्लेबाज रक्षित डालाकोटी ने ऐतिहासिक पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हल्द्वानी के इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार दोहरा शतक (नाबाद 210 रन) जड़कर घरेलू क्रिकेट में अपना पहला शतक सीधे दोहरे शतक में बदल दिया।

काशीपुर में खेले जा रहे मुकाबले में पहला दिन पूरी तरह उत्तराखंड के नाम रहा। टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 382 रन ठोककर मजबूत स्थिति बना ली है। क्रीज पर रक्षित डालाकोटी नाबाद 210 और आदित्य नैथानी नाबाद 156 रन पर डटे हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 369 रनों की विशाल साझेदारी हो चुकी है। रक्षित ने अब तक 273 गेंदों का सामना किया है। उनके बल्ले से 31 चौके और तीन छक्के निकले। 

कोच दान सिंह कन्याल ने की जमकर तारीफ

कोच दान सिंह कन्याल ने रक्षित के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि पिछले मैच की संयम भरी 88 रनों की पारी ने उनके आत्मविश्वास को मजबूत किया, जिसका फायदा इस मैच में साफ दिखाई दे रहा है। रक्षित पहले भी साल 2022 में उत्तराखंड अंडर-16 टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और अब कूच बिहार ट्रॉफी में उनकी यह पारी उनके करियर का बड़ा मुकाम साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में हल्दी-मेहंदी के बाद दुल्हन फरार, अब साली से होगी दूल्हे की शादी

Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।