उत्तराखंड में ‘विशाल’ का विशाल मैगा इवेंट, प्रतिभाओं को किया सम्मानित

खबर शेयर करें

Haldwani News: रामनगर के रिवर हेरिटेज रिसॉर्ट में ‘यश इवेंट मैनेजमेंट’ द्वारा आयोजित विशाल मैगा इवेंट ने पूरे प्रदेश में सराहना हासिल की। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन ‘यश इवेंट मैनेजमेंट’ के निदेशक विशाल शर्मा ने किया। उनकी यह पहल प्रदेशभर की उन प्रतिभाओं को पहचान और सम्मान देने के लिए थी, जिन्होंने चिकित्सा, समाजसेवा, पत्रकारिता, होटल इंडस्ट्री, और व्यवसायी क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से सफलता पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये मकान से प्रिंस और छोटू ने पार किया तार, कबाड़ी को बेचने से पहले गिरफ्तार

कार्यक्रम में मशहूर अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह और मॉडल एवं बॉलीवुड अभिनेत्री एलिना तनेजा ने शिरकत की। उन्होंने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए विशाल शर्मा और उनके इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा, “उत्तराखंड में इस तरह का बड़ा आयोजन होना अपने आप में गर्व की बात है।” वहीं, एलिना तनेजा ने भी कार्यक्रम की भव्यता और उद्देश्य की सराहना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया पंतनगर में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में प्रतिभाग
vishal sharma haldwani

विशाल शर्मा ने बताया कि इस इवेंट का मकसद प्रदेश की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक मंच देना और उन्हें प्रेरित करना है। इस आयोजन ने उत्तराखंड में न केवल एक मिसाल कायम की है बल्कि प्रदेशभर में विशाल शर्मा और उनकी टीम के इस प्रयास की जमकर तारीफ हो रही है।

कार्यक्रम को खास बनाने के लिए सोनिया आनंद रावत, मैजिकल अंकुर, मनोज वर्मा, सुहानी शर्मा, अक्षरा शर्मा और शंभू दत्त साहिल ने अपना योगदान दिया। डिजिटल मीडिया पार्टनर ‘पहाड़ प्रभात’ ने इस इवेंट की सभी खबरों को कवरेज दिया और शो का लाइव प्रसारण ‘विशाल की नजर से’ यूट्यूब चैनल, ‘पहाड़ प्रभात’ के फेसबुक पेज, और ‘खबर सेवन’ के पेज पर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बैंक में जमा करने दिए थे 15 हजार, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नाबालिग घर से फरार

Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।