अस्पताल में गैंगस्टर का वीडियो वायरल, एएसआई निलंबित

रुद्रपुर। पुलिस मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर गगन रतनपुरिया का अस्पताल में मूंछों पर ताव देता वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए आदर्श कॉलोनी चौकी में तैनात एएसआई पंकज उप्रेती को निलंबित कर दिया है।
24 सितंबर को रुद्रपुर कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान दो गुटों में झड़प और फायरिंग हुई थी, जिससे कॉलेज के बाहर अराजकता का माहौल बन गया था। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर गगन रतनपुरिया समेत 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इसके बाद 27 सितंबर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गगन रतनपुरिया को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल पुलिस निगरानी में एक निजी अस्पताल में भर्ती है। कुछ दिन पहले उसका मूंछों पर ताव देता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे पुलिस की बड़ी लापरवाही माना गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस मामले में निगरानी में तैनात एएसआई पंकज उप्रेती की गंभीर चूक मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।