UTTARAKHANG BIG NEWS: 3 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, सैलून-स्पा की शॉप को खोलने की मिली छूट

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND COVID Curfew: उत्तराखंड में कोरोना कोरोना 3 अगस्त तक लागू रहेगा। कुछ देर पहले इस बात की पुष्टि शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने की है। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई से 3 अगस्त तक जारी रहेगा। सैलून और स्पा को खोलने की अनुमति दे दी है। सरकारी ऑफिसों में लगा प्रतिबंध हटाया गया। ट्रेनिंग कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया गया है। बता दें कि कोरोना Curfew अप्रैल के आखिरी हफ्ते से उत्तराखंड में लागू है। कोरोना वायरस के मामलों के कम होने के बाद सरकार लगातार राहत दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (जरूरी खबर)-इस दिन तक ऑटो-टेंपो सत्यापन का अंतिम मौका, पहले आओ, पहले पाओ"

इसके साथ ही अब प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाने पर छूट दे दी है। यही नहीं, सामाजिक एवं राजनीतिक आयोजनों को भी कोरोना कर्फ्यू के दायरे से बाहर कर दिया गया है। यानी अब सक्षम अधिकारी से परमिशन लेकर सामाजिक और राजनीतिक आयोजन किए जा सकेंगे। इसके साथ ही ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

गौर हो कि पिछले हफ्ते 27 जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था। जिसे 3 अगस्त की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार पूर्व में जारी की एसओपी में जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन्ही व्यवस्थाओं को यथावत रखा जाएगा। यही नही, सभी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान फिलहाल बंद ही रहेंगे, ऑनलाइन कक्षाओं के डिस्टेंस लर्निंग के जरिए संचालित होंगी, कोचिंग संस्थान फिलहाल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।