गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: नए साल के स्वागत में प्रदेशवासियों ने जमकर जश्न मनाया और शराब की खपत के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया। साल के अंतिम दिन प्रदेशभर में 14 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बेची गई, जिससे आबकारी विभाग को सामान्य दिनों की तुलना में दोगुने से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

सबसे अधिक राजस्व देहरादून और नैनीताल जिलों से आया, जो कुल राजस्व का आधे से ज्यादा हिस्सा था। शेष 11 जिलों ने मिलकर बाकी का योगदान दिया। नए साल के जश्न के लिए कुल 600 बार लाइसेंस जारी किए गए, जिनमें से अधिकतर लाइसेंस देहरादून में दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

प्रदेश में जश्न को भव्य बनाने के लिए शासन ने विशेष छूट दी थी। रेस्टोरेंट्स को पूरी रात खुले रहने की अनुमति दी गई, जबकि बार के समय में भी तीन घंटे का विस्तार किया गया। बार रात 2 बजे तक खुले रहे, जिससे शराब बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

इस एक दिन की बिक्री से आबकारी विभाग को 14.27 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अंग्रेजी शराब की मांग सबसे अधिक रही, जिसमें 37,000 से अधिक पेटियां बेची गईं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।