गजब: नये साल में 14 करोड़ की शराब डकार गए उत्तराखंडी, देहरादून और नैनीताल जिला टॉप पर
Uttarakhand News: नए साल के स्वागत में प्रदेशवासियों ने जमकर जश्न मनाया और शराब की खपत के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया। साल के अंतिम दिन प्रदेशभर में 14 करोड़ रुपये से अधिक की शराब बेची गई, जिससे आबकारी विभाग को सामान्य दिनों की तुलना में दोगुने से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।
सबसे अधिक राजस्व देहरादून और नैनीताल जिलों से आया, जो कुल राजस्व का आधे से ज्यादा हिस्सा था। शेष 11 जिलों ने मिलकर बाकी का योगदान दिया। नए साल के जश्न के लिए कुल 600 बार लाइसेंस जारी किए गए, जिनमें से अधिकतर लाइसेंस देहरादून में दिए गए।
प्रदेश में जश्न को भव्य बनाने के लिए शासन ने विशेष छूट दी थी। रेस्टोरेंट्स को पूरी रात खुले रहने की अनुमति दी गई, जबकि बार के समय में भी तीन घंटे का विस्तार किया गया। बार रात 2 बजे तक खुले रहे, जिससे शराब बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
इस एक दिन की बिक्री से आबकारी विभाग को 14.27 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। अंग्रेजी शराब की मांग सबसे अधिक रही, जिसमें 37,000 से अधिक पेटियां बेची गईं।