उत्तराखंड: (गजब)- यहां लीज पर होटल लेकर चल रहा था सैक्स रैकेट, चार युवतियों समेत सात गिरफ्तार…
Haridwar News: विगत कुछ सालों से उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा बड़ी तेजी से फैला है। खासकर मैदानी जिलों में देह व्यापार करने वालों की भीड़ उमड़ आयी है। कुमाऊँ में ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में कई मसाज पार्लरों के अलावा कई घरों में भी सैक्स रैकेट पकड़े गये है जबकि गढ़वाल में राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार जिले में सैक्स रैकेट पकड़ा गया है। एक बार फिर एसओजी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने हरिद्वार की पाश कालोनी गोविंदपुरी के एक होटल में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।
जिसके बाद मौके पर पुलिस ने होटल में बाहर से बुलाई गई चार युवतियों के साथ तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इस सैक्स रैकेट का सारा नेटवर्क जस्ट डायल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। एक पूरा होटल लीज पर लेकर रैकेट संचालित हो रहा था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल व एसओजी ने मुखबिर की सूचना पर गोविंदपुरी स्थित होटल पर छापेमारी की।
इस दौरान होटल से ही रैकेट चलाने वाली उमा उर्फ पूजा निवासी दिल्ली समेत चार युवतियों व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एक युवक कनखल व एक ज्वालापुर का रहने वाला बताया जा रहा है। सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि इन सभी से पूछताछ की जा रही है।