उत्तराखंड: (गजब)-रुपयों भरा थैला देख मन ललचाया, चालक को बेहोश कर तीन लाख ले उड़ा परिचालक

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Ramnagar: एक गजब का मामला सामने आया। जब अपना करीबी ही दगा दे गया। रामनगर के एक व्यापारी द्वारा दिए तीन लाख रुपयों पर कंडक्टर की नीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसने चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके पास व्यापारी द्वारा दिए गए तीन लाख रूपये लेकर फरार हो गया। मामला दूसरे जिले का होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है।

शनिवार को शाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी शक्तिनगर ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वह अपने कैंटर संख्या यूके 19 सीए 6111 से व्यापारियों का माल पर्वतीय क्षेत्र को ले जाने का काम करता है। विगत 26 जून को भी वह एक व्यापारी का माल लेकर चमोली गया था। जहां से वापसी में मायापुर के एक व्यापारी ने तीन लाख रुपये का एक पैकेट रामनगर के व्यापारी अजय कुमार को देने के लिए भेजा था। 27 जून की देर रात जंगलचट्टी पानी के धारे के पास चाय पीकर जब शाहिद अपने कैंटर से वापस लौट रहा था तो रास्ते में ही उसके परिचालक वाजिद पुत्र प्यारे हाजी निवासी आदर्शनगर रामनगर ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। जिससे वह बेहोश हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025:12 लाख तक इनकम पर 60 हजार फायदा, नई टैक्स रिजीम वाले फायदे में

चालक का आरोप है कि उसके बाद वाजिद कैंटर में रखे तीन लाख रुपये का पैकेट लेकर फरार हो गया। जब उसे होश आया तो उसने अपने आप को कैंटर सहित संगेला होटल के पास पाया। वाजिद को कैंटर से गायब देख जब शाहिद ने चालक सीट के पिछले हिस्से में रखे रुपयों को देखा तो पैकेट भी गायब मिला।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटियाः 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी का जन्मोत्सव

इसके बाद उसने घटना की जानकारी मासी पुलिस चौकी व चौखुटिया थाने में तहरीर दी तो दोनों जगह घंटो की पुलिस पूछताछ के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद चालक शाहिद ने अल्मोड़ा व चमोली एसएसपी के साथ ही प्रदेश के डीजीपी को डाक से शिकायत भेजते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की पीडित द्वारा रामनगर कोतवाली में भी तहरीर दी गयी है। पीडित का कहना है के पुलिस में रिपोर्ट लिखाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।