उत्तराखंड: (गजब)-रुपयों भरा थैला देख मन ललचाया, चालक को बेहोश कर तीन लाख ले उड़ा परिचालक
Pahad Prabhat News Ramnagar: एक गजब का मामला सामने आया। जब अपना करीबी ही दगा दे गया। रामनगर के एक व्यापारी द्वारा दिए तीन लाख रुपयों पर कंडक्टर की नीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसने चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके पास व्यापारी द्वारा दिए गए तीन लाख रूपये लेकर फरार हो गया। मामला दूसरे जिले का होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है।
शनिवार को शाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी शक्तिनगर ने पुलिस को तहरीर में बताया कि वह अपने कैंटर संख्या यूके 19 सीए 6111 से व्यापारियों का माल पर्वतीय क्षेत्र को ले जाने का काम करता है। विगत 26 जून को भी वह एक व्यापारी का माल लेकर चमोली गया था। जहां से वापसी में मायापुर के एक व्यापारी ने तीन लाख रुपये का एक पैकेट रामनगर के व्यापारी अजय कुमार को देने के लिए भेजा था। 27 जून की देर रात जंगलचट्टी पानी के धारे के पास चाय पीकर जब शाहिद अपने कैंटर से वापस लौट रहा था तो रास्ते में ही उसके परिचालक वाजिद पुत्र प्यारे हाजी निवासी आदर्शनगर रामनगर ने उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। जिससे वह बेहोश हो गया।
चालक का आरोप है कि उसके बाद वाजिद कैंटर में रखे तीन लाख रुपये का पैकेट लेकर फरार हो गया। जब उसे होश आया तो उसने अपने आप को कैंटर सहित संगेला होटल के पास पाया। वाजिद को कैंटर से गायब देख जब शाहिद ने चालक सीट के पिछले हिस्से में रखे रुपयों को देखा तो पैकेट भी गायब मिला।
इसके बाद उसने घटना की जानकारी मासी पुलिस चौकी व चौखुटिया थाने में तहरीर दी तो दोनों जगह घंटो की पुलिस पूछताछ के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद चालक शाहिद ने अल्मोड़ा व चमोली एसएसपी के साथ ही प्रदेश के डीजीपी को डाक से शिकायत भेजते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की पीडित द्वारा रामनगर कोतवाली में भी तहरीर दी गयी है। पीडित का कहना है के पुलिस में रिपोर्ट लिखाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।