उत्तराखंड: कौन बनेगा करोड़पति में छायी पहाड़ की बेटी, जैकपॉट लगा हाथ तो खुली किस्मत

Uttarakhand News: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में उत्तराखंड के रामनगर की नेहा जोशी ने 12. 5 लाख रुपये जीत लिए। पहाड़ के बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। खेल से लेकर फ़िल्म जगत और सेना में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे है।
अब रामनगर के ग्राम धनखोला निवासी डा. नेहा बाठला जोशी जो चम्पावत में बतौर पशु चिकित्सक तैनात हैं। नेहा के पति राहुल जोशी चम्पावत में पशु प्रजनन केंद्र में कार्यरत हैं। अगस्त में नेहा का चयन केबीसी के लिए हुआ। 11 व 12 अगस्त को वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठी। इस दौरान 11 सवालों का नेहा ने सही जवाब दिए गए। 12 वें सवाल पर लाइफ लाइफ खत्म होने पर उन्होंने गेम छोड़ दिया। उन्होंने कुल साढ़े 12 लाख रुपये जीते।

उन्होंने बतया कि एपिसोड का प्रसारण 23 अगस्त को रात नौ बजे होगा। प्रदीप ने बताया कि उन्होंने अमिताभ से बातचीत की। अमिताभ को कार्बेट पार्क में नाना प्रकार के वन्य जीवों की मौजूदगी के बारे में बताया। वन्य जीवों की बात सुन वह काफी रोमांचित हुए। अमिताभ ने बताया कि वह खुद भी शेरवुड कालेज नैनीताल के छात्र रहे हैं