उत्तराखंड: जब नैनीताल के पास भूस्खलन में फंस गये जुबिन नौटियाल, फिर ऐसे खुली सडक़
NAINITAL NEWS: कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद एक बार फिर नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। हर दिन सैकड़ों पर्यटक यहां पहुंच रहे है। शनिवार को बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल भी नैनीताल पहुंचे। लेकिन इसी बीच पंगूट के पास भूस्खलन हो गया। भूस्खलन के बाद मार्ग बंद हो गया ऐसे मेें यातायात ठप हो गया। पंगूट से लौट रहे बालीवुड गायक जुबिन नौटियाल की गाड़ी भी अन्य वाहनों के साथ यहां फंस गई।
गौरतलब है कि इन दिनों पहाड़ों में जमकर बारिश हो रही है। कई मार्ग बंद है। हालांकि शनिवार सुबह धूप खिली तो पंगूट से तीन किलोमीटर पहले भूस्खलन होने से सडक़ पर मलबा आ गया जिसके चलते नैनीताल-पंगूट मार्ग में बंद हो गया । इसी बीच सिंगर जुबिन नौटियाल भी अपने वाहन से नैनीताल लौट रहे थे। सडक़ बंद होने के कारण वह भी फंस गए।
सूचना केे बाद मौजूद लोनिवि के चालक ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान करीब आधा घंटे तक सडक़ के दोनों ओर वाहन की लाइन लग गई। इसके बाद सडक़ खुली तो जुबिन समेत अन्य लोग नैनीताल को रवाना हो गये।